India is Going to Lock Horns with Host England in an Opener Match at Birmingham. Before First test, Indian Vice-captain Ajinkya Rahane has challenged oppostion team. Also, rahane mentioned that Kuldeep yadav can be the big X Factor in test series. As Kuldeep had performed very well in Limited over series. It will be very Interesting to see how Kuldeep performs if he is given a chance in test series.
कल से भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज होने जा रही है. मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मीडिया के सामने बड़ी बात कही है. साथ ही इंग्लैंड की टीम को चेतावनी भी दी है. जी हाँ, अजिंक्य रहाणे के मुताबिक, युवा स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. हाल ही में कुलदीप यादव ने लिमिटेड ओवर सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. अजिंक्य रहाणे ने अपने बयान में कहा, "मैं टीम के प्लेइंग इलेवन पर फिलहाल कुछ नहीं कह सकता. मगर, कुलदीप यादव हमारी टीम के एक्स फैक्टर हैं. और इस टेस्ट सीरीज में वह तुरुप के इक्का साबित हो सकते हैं. कुलदीप ने टी20 और वनडे में अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन देखना होगा कि लाल गेंद से वह कितने असरदार साबित होते हैं. अश्विन और जडेजा को नहीं भूलना चाहिए. दोनों इस समय दुनिया के टॉप स्पिनर्स हैं, और भारत को लगातार मैच जिताते आ रहे हैं."